logo

यूरिया खाद मिलने पर खुश हुआ अन्नदातामण्डी 365 ह

यूरिया खाद मिलने पर खुश हुआ अन्नदाता

मण्डी 365 हैड (श्री गंगानगर)। मण्डी मे वृहस्पतिवार को किसानों को यूरिया वितरण की गई विजय ट्रेडिंग कम्पनी के कुलदीप भांभू ने बताया की उनकी फर्म को अनुपगढ़ मे लगे रैक मे से 145 टन यूरिया 365 हैड के लिए आवंटित हुई जिसका वितरण प्रत्येक किसान को 3-3थैले यूरिया दी गई खाद के लिए सुबह5 बजे ही किसान खाद विक्रेता की दुकान के आगे किसानों ने लाईन लगानी शुरू कर दी।

लाइन देखते ही देखते एक किलोमीटर लंबी हो गई और बड़े आराम और शांति से किसान अपनी अपनी बारी से खाद ले गये। खाद मिलते ही किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दे रही थी।

मण्डी मे भी किसानों की पूरी भीड़ थी। ऐसा लग रहा था आज मंडी मे कोई बड़ा मैला है ट्रेक्टर ट्रालियों, टेम्पो, मोटरसाइकिल सहित जिसके पास जो वाहन था उसी से किसान पंहुचे और तीन दिन इंतजार करने के बाद यूरिया मिलने पर किसानों के चेहरो पर अलग ही प्रसन्नता थी क्योंकि यही सिंचाई बारी थी जिसमे सरसों की फसल के लिए उर्वरक बहुत जरूरी था।

इस बारी अगर उर्वरक फसल को नहीं मिलता तो उत्पादन गिर सकता था इसलिए किसानों को यूरिया की बहुत जरूरत थी और सभी के सहयोग से किसानों को बड़ी राहत मिली।

0
14658 views