logo

केसीपीएस कुरूद के छात्र छात्राओं ने दिया एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश

 कुरुद(धमतरी)। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के छात्र छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्राचार्य देवलाल यादव के मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बना कर समाज में एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करते हुए, एड्स से बचने हेतु जागरूकता का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम के तहत जीव विज्ञान के शिक्षक देवीचंद चंद्राकर ने एड्स के फैलाव के अलग-अलग प्रकार बताए जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, गर्भवती महिला से शिशु में, उपयोग हुए सुई से, संक्रमित रक्ताधान आदि से होना बताया।

साथ ही बचाव हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षित यौन संबंध के लिए निरोध का प्रयोग, रक्ताधान से पूर्व जांच, एक सुई का प्रयोग एक ही बार होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें व छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

482
14648 views
  
456 shares