logo

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न

धौलपुर ।  राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन धौलपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन महारानी अवंतीबाई लोधी छात्रावास धौलपुर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धौलपुर के प्रधानाचार्य श्री महेश कुमार मंगल व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा व्याख्याता ने की।विशिष्ट अतिथि श्री आदम सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट धौलपुर ,राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सुरेन्द्र सिंह सिकरवार एवं रमेश चंद्र तिवारी असिस्टेंट लीडर ट्रेनर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता पर दीप प्रज्ज्वलित और फूल माला अर्पित कर किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाइट प्रधानाचार्य महेश कुमार मंगल ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विस्तार से विवेचन किया।इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह सिकरवार ने एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए कहा है।आदम सिंह ने शिक्षा के साथ साथ सहशैक्षिक गतिविधियों पर जोर दिया।रमेश तिवारी ने राधाकृष्णन शिक्षक संघ से लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश लोधा ने शिक्षकों की मांगों एवं हितों पर ध्यान देते हुए सरकार से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के लिए कहा एवं शिक्षकों को पूर्णतःशिक्षा पद्धति से जुड़ने के लिए अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का बोध कराया।

इस अवसर पर जिला मंत्री नरेंद्र नरेंद्र राजपूत,उप जिला मंत्री मोहन मीणा ,उपाध्यक्ष हरिफूल ,जगदीश मौर्य,ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह ,जसवंत सिंह,रणवीर सिंह सिकरवार, मुकेश चंद बघेला, दिनेश चंद ,पातीराम ,सुभाष चंद परमार,बहादुर सिंह सोनी ,मनोज सोनी,अनिल कुमार वर्मा,रघुनाथ सिंह ,ऋषि प्रकाश अग्रवाल, नरेन्द्र राजपूत ,प्रेमसिंह,बहादुर सिंह ,भूरी सिंह,राजवीर सिंह, हरिओम अग्रवाल,जगदीश मौर्य , सुरेश चन्द्र,सत्यपाल सिंह,माता प्रसाद,लक्ष्मण सिंह ,ओमप्रकाश सोलंकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया ‌।

6
14670 views
  
24 shares