logo

श्री अश्वनी विज जिला प्राधिकरण अध्यक्ष ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में की ऑनलाइन बैठक‌

खंडार (सवाई माधोपुर)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में दिनांक 11.12.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं पर किया जाना है।

  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 30.11.2021 को श्री अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने जिलें के न्यायिक अधिकारीगण के साथ ऑनलाइन बैठक  आयोजित की। 
श्री अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किये। 

श्री अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 लाख रूपये तक के लंबित मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु रेफर कर नोटिस जारी करने तथा सभी प्रकरणों में दिनांक 01.12.2021 से नियमित पूरी काउंसलिंग करवाने के निर्देश प्रदान किये। काउंसलिंग हेतु पैनल अधिवक्ता, प्रशिक्षित मध्यस्थ को काउंसलर नियुक्त किया जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व मुकदमें में राजीनामा को सुनिश्चित किये जाने के संबंध में निर्देश प्रदान कियें।

इस अवसर पर श्री एस.के. पाराशर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर, श्रीमति श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, श्री महेन्द्र कुमार ढाबी अपर सेशन न्यायाधीश सवाई  माधोपुर, श्रीमति पल्लवी शर्मा विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट सवाई माधोपुर, श्री सानुज कुलश्रेष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, श्रीमति अंजना अग्रवाल न्यायिक  मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर एवं श्री हिमांशु गर्ग अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर उपस्थित थे।

5
14658 views