logo

जिलाधिकारी बागपत ने सिखेड़ा प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

बागपत। 

जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी व पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन जी ने आज सिखेड़ा प्राथमिक विद्यालय विकासखंड पिलाना का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका देखी स्कूल में कम बच्चे पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा बच्चों को समय से शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन भी कराया जाए जो सरकार द्वारा मिड डे मील की व्यवस्था के अंतर्गत है और उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि गांव में शिक्षा के प्रति जनसंपर्क किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग के ऊपर जाल स्थापित किया जाए। खुले की स्थिति में बच्चों को खतरा हो सकता है। इसे विभागीय अधिकारियों व अध्यापकों कि लापरवाही होने पर नाराजगी व्यक्त की और इसे तत्काल जाल लगाए जाने वाटर हार्वेस्टिंग  को पूर्ण रूप से संपूर्ण कराए जाने  के निर्देश दिए 

जिलाधिकारी ने बंथला मार्ग पर स्कूल के सामने बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए जिससे कि बच्चों को किसी भी तरह की की स्कूल के आवागमन के समय कोई समस्या न हो। चाहे कुशल रूप से बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ जा सके इस कार्य को जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के संबंधित को निर्देश दिए।




0
14652 views