logo

सुवाताल सरपंच पति पर पंचों ने 1-1 लाख रुपये रिश्वत देने का लगाया आरोप

रायगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुवाताल में पंचों ने मिलकर सरपंच के विरुद्ध अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन दिया गया था। 

इस पर सरपंच पति शिक्षक के द्वारा पंचों को 1-1 लाख रुपये रिश्वत देकर अविश्वास प्रस्ताव जीतने की नाकाम कोशिश की गई।
ग्राम पंचायत सुवाताल के पंचगणों के द्वारा ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच श्रीमती कांती नाग के विरूद्ध माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन किया गया है तथा उक्त प्रकिया अभी माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ के समक्ष प्रकियाधीन है।

 अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच के विरूद्व जिन पंचगणों ने अविशस लगाया है, उन पंचों को वर्तमान सरपंच के पति श्री नारद नाग जो कि एक शासकीय शिक्षक जो कि शा०स्कूल जसरा में पदस्थ है,के द्वारा 1,00,000/-रू0, (एक लाख रूपये) लेकर अपने पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन दिया जा रहा है, उक्त शिक्षक व सरपंच पति एक शासकीय पद पर रहते हुये भी रिश्वत रूपी प्रलोभन दिये जाने हेतु कृत्य किया जा रहा है तथा उस सरपंच पति व शिक्षक के द्वारा पंचों को फोन व व्हाटस्अप के माध्यम से 1,00,000/-रू0, (एक लाख रूपये) की डिमांड दे रहा हूँ लिखकर प्रेषित किया गया है।

 शिक्षक द्वारा किये गये उक्त कार्य कदाचार की श्रेणी तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की श्रेणी में आता है तथा ग्राम पंचायत सुवाताल के विकास कार्य के विरूद्ध एवं पंचायत राशि को गबन कर उक्त राशि को रिश्वत के रूप में दिया जाना एवं उक्त वर्तमान सरपंच के भ्रष्टाचार को उजाकर करता है।
जानने वाली बात यहां पर यह है कि एक शासकीय कर्मचारी अपने गांव में राजनीति करने लगे में हुए है और एक लाख रुपए की रिश्वत देकर भ्रष्टाचारी को बढ़ावा दे रहे है और ऐसे सरपंच पति के ऊपर शिकायत के बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने संज्ञान नही लिया, अब देखना है आखिर रिश्वत देने वाले शिक्षक नारद नाग के ऊपर कार्यवाही कब होगी।

 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिक्षक नारद नाग स्वयं पंचायत में दखल अंदाजी करते व जनपद कार्यलय में आना जाना लगा रहता है।

13
14678 views
  
3 shares