logo

शादी कराने आये पण्डित जी की सूचना पर समाजसेवी ने भेंट किए गरीब कन्या को उपहार

गोवर्धन। जतीपुरा गोवर्धन मार्ग पर सुनारों वाली बगीची में अस्थायी रूप से रह रहे मिढ़ाकुर निवासी एक गरीब परिवार की कन्या का लगन सगाई लिखवाने के लिए पंडित जी पहुंचे और रस्म पूरी करवाने में जुट गए।

कुछ समय उपरान्त उन्होंने महसूस किया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और शादी में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। स्थिति को भांपते हुए पंडित मुखिया जी ने सूत्रों से खबर गोवर्धन के प्रमुख समाजसेवी गौतम खंडेलवाल (हिंदुस्तानी) तक पहुचाई।

फिर किसी गरीब की बेटी की शादी की खबर सुनकर तुरंत समाजसेवी ने अपना कर्तव्य मानते हुए उपहार स्वरूप शादी के सामान की व्यवस्था की और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को भेंट की जिससे परिवार के चेहरों पर खुशी चमक उठी।

रिश्तेदार राजू ने बताया कि आगरा से शादी की जा रही है और वधू पक्ष वहीं जाकर शादी करेगा। उन्होंने समाजसेवी का परिवार सहित आभार जताया और खुशी जाहिर की।

उपहार स्वरूप गृहस्थ जीवन उपयोगी बर्तन व कपड़े प्रदान किए और साथ ही आर्थिक मदद भी की। इसके अलावा गरीब बहन का भाई बनकर उसे आशीर्वाद दिया।

समाजसेवी गौतम हिंदुस्तानी ने बताया कि मेरा परम सौभाग्य है जो गिरिराज जी मुझे कुछ करने का अवसर बार बार प्रदान कर रहा है। उन्हें बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति होती है जब वह किसी गरीब की मदद करते हैं। आज वह एक और बहन के भाई बन गये और उसकी शादी में सहयोग किया। शादी के सीजन में 
जरूरतमंदों के कई जगह से फोन आते हैं और गरीब कन्या की शादी में कोई अड़चन आ रही होती है तो पता लगने पर मन में स्वत ही महसूस हो जाता है कि उसकी मदद करनी चाहिए। ईश्वरीय कृपा से अच्छा हुआ मुझे पहले पता चला, नहीं तो शायद यह सौभाग्य किसी और को प्राप्त हो जाता।



0
14645 views