logo

कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ी चिंता, केजरीवाल की मांग प्रभावित देशों की फ्लाइट फौरन रोकी जाएं

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद भारत की चिंता बढ़ गई है. इस कोविड वेरिएंट को बी.1.1529 कहा जा रहा है. इस संस्करण में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन होने की सूचना मिली है।

यह पिछले सभी कोविड वेरिएंट से “जाहिर तौर पर बहुत अलग” है। इस बीच दिल्ली के सीएम ने नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट रोकने की मांग की है।

3
14660 views