logo

सोंख में स्वीप के अंतर्गत हुआ चुनाव पाठशाला आयोजित

मथुरा। तहसीलदार मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी होनी चाहिए।

 सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।

इसके अंतर्गत मतदाताओं को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

इसी के अंतर्गत गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सोंख के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय नगला खेरा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

 
इसमें विशेषकर छूटे युवा महिला, एवं दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी वोटर लिस्ट में जोड़ने की अपील की। ऑफीसर अंकित अग्रवाल ने वताया कि मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम चलाये जा रहा है । जिसके तहत विशेष अभियान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अतः युवा, महिला मतदाताओं लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । 

तहसीलदार गोवर्धन मनोज कुमार वार्ष्णेय ने वताया कि निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।

यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्‍य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो राज्‍य के सामाजिक-आर्थिक, सांस्‍कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए जा रहे हैं ।  

      इस मौके पर राजस्व निरीक्षक श्याम सुंदर कौशिक , आर के निर्वाचन मोहनसिंह , लेखपाल बृजभूषण अवस्थी , गौरीशंकर शर्मा , सेक्टर ऑफीसर अंकित अग्रवाल , बीएलओ कपिल देव, अर्चना, आरती , अंशु अग्रवाल , प्रतिमा चतुर्वेदी, राधा ,रेखा , मछलेश , संगीता , सुशील कुमार, वेदवीर सिंह, टीकमसिंह सहित सैकडों पुरुष एवं महिला मतदाता उपस्थित रहे।






 

46
14654 views
  
27 shares