logo

जल जीवन मिशन के जल गुणवत्ता एवं निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण

खंडार । जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के आदेश क्रमांक 8312-23 दिनांक 15.11.2021 की अनुपालना में, जल जीवन मिशन के जल गुणवत्ता एवं निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 26.11.2021 को ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति सभागार चौथ का बरवाड़ा में फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) के 5-5 सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1 दिन में 6 ग्राम पंचायत के कुल प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें ए एन एम (ANM), ए वी डब्लू (AWW), आशा (ASHA) / स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्कूल के अध्यापक एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भाग लिया गया। एफ.टी.के. (FTK) का प्रदर्शन व प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच / ग्राम विकास अधिकारी को एफ.टी.के. (FTK) को सुपुर्द किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले प्रशिक्षणार्थी को अपने गांव या उक्त ग्राम पंचायत से एक साफ प्लास्टिक बोतल में जांच के लिए 1 लीटर पानी का नमूना आवश्यक रूप से साथ लाने को कहा गया था। कनिष्ठ रसायनज्ञ द्वारा FTK प्रयोग से नमूना जांच कर बताया गया। प्रशिक्षणार्थियों को WQMIS-JJM मोबाइल एप्स डाउनलोड कर इनके उपयोग के बारे में बताया गया। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के इन सदस्यों को सभी जल सॉर्सेज (100%) की इस FTK द्वारा जांच की जानी है सभी सैम्पल्स / नमूनों की जांच कर रिजल्ट को WQMIS-JJM पोर्टल पर कनिष्ठ रसायनज्ञ द्वारा अपलोड करवाया जाना है। जल गुणवत्ता मुद्दे व जल जनित बीमारियों के बारे में बताया गया।  प्रशिक्षण में ए एन एम (ANM), ए वी डब्लू ( AWW), आशा (ASHA) / स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्कूल के अध्यापक एवं ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ रसायनज्ञ, अधिशासी अभियंता, जिला सलाहकार सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, आदि मौजूद रहे।

11
14730 views