logo

विपक्ष ने सेंट्रल हॉल कार्यक्रम का किया बहिष्कार, BJP ने कहा- विरोधियों को संविधान में विश्वास नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस सहित 14 दल के सदस्यों ने संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले संविधान दिवस समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं। विरोधी दल से जुड़े लोगों का कहना है कि देश में संविधान बचा ही नहीं है। वहीं भाजपा ने विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को संविधान में विश्वास नहीं है।

शिवसेना नेता संजय राउत संविधान दिवस समारोह का बहिष्कार करते हुए कहा कि संविधान का देश में महत्व है. डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में जनता को अधिकार दिए गए लेकिन आज राज्य, जनता को कुचल दिया जाता है, तो संविधान का मतलब क्या होता है? कहां है संविधान? हमारी सरकार बहुमत में है फिर भी हमारे पीछे जांच एंजेसी, कभी राजभवन से लग जाते हैं.

1
14645 views