logo

पंचायत घर भूमि पूजन पर गांव पेठा में उत्पन्न हुआ विवाद, मामला पहुंचा थाने

गोवर्धन (मथुरा)।विकासखंड गोवर्धन के गांव पेठा में उप जिला अधिकारी महोदय के आदेश के बाद ग्राम प्रधान दाऊजी गोड व ग्राम पंचायत सचिव बिशन सिंह और ग्रामीणों के द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर पंचायत घर के निर्माण हेतु भूमि पूजन और नीम खुदाई का कार्य आज  शुरू कराया गया जिसके बाद जैसे ही कार्य शुरू हुआ गांव के दूसरे पक्ष जगन सिंह ने आकर के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए जद्दोजहद की।

जगनसिंह का कहना है कि सन 1997 के पट्टे उनके पास हैं बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए किसी के द्वारा यह सूचना 112 पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष की सुनी और दोनों पक्षों में ज्यादा विवाद बढ़ने की संभावना को देख 112 पुलिस दोनों पक्षों को थाना गोवर्धन ले आई और दोनों पक्षों से जमीनी कागजात पेश करने के लिए बोला।

मौके पर गांव पेठा के विभिन्न समाज के लोग भी पहुंचे पुलिस के द्वारा बताया गया राजस्व आयोग के आदेश अनुसार जिन पट्टो पर 3 साल तक निर्माण कार्य नहीं होता स्वत ही निरस्त माने जाते हैं अतः विवादित पक्ष का दावा गलत बताते हुए तथा दूसरे पक्ष के पास कोई स्टे आर्डर ना होने के अभाव में पुलिस ने दूसरे पक्ष के 2 लोगो को सरकारी कार्य में बाधा डालने और शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया।



1.वाइट- दाऊजी गोड 
   ग्राम प्रधान पैंठा

139
14643 views
  
114 shares