logo

दुधली सुजानपुरा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर का आयोजन


बस्सी(जयपुर)। क्षेत्र के दूधली सुजानपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में chc केन्द्र बस्सी व बाँसखोह chc की टीम द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर आयोजन किया गया। 

इसमें कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्ड बस्सी के डॉ सौरभ आर्य के  निर्देशन  में chc केन्द्र  मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में बस्सी chc खण्ड के चिकित्सक नवीन जैन व  बाँसखोह chc के टीम के द्वारा भी बीमारियों से बचाव के बारे मे जागरूक किया।

 इस मौके पर  डॉ पीएस धाकड ,डॉ जितेन्द्र गुप्ता,
  डॉ अराधना खियानी, डॉ निखिल प्रसाद नेत्र सहायक दीपक शर्मा ,डॉ रामकिशन मीना व फिजिशियन मेडिसिन शिशुरोग विशेषज्ञ व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ नेत्र रोग विशेषज्ञ  नर्सिंगकर्मी निधि खोलिया  लेब टेक्नीशियन मुकेश शर्मा फार्मासिस्ट सौरभ मीना एसटीएस योगेश कुमार गर्ग व आयुर्वेदिक चिकित्सक दिनेश शर्मा  के द्वारा सभी मरीजों का इलाज किया ।

  इस मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ प्रेमप्रकाश शर्मा   डॉ दीपक शर्मा और  द्वारा ब्लाक स्तर पर आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के फ्रीस्क्रीनिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत बस्सी क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के पीईईओ प्रधानाचार्य दो विज्ञान के अध्यापक और एक शारिरिक शिक्षक को चिन्हित बीमारियों के लक्षणों की पहचान का विस्तृत प्रक्षिक्षण दिया गया। जिसके तहत शिविर में सभी विद्यालयों में प्री स्क्रीनिंग की गई और चिन्हित बच्चों को केम्प में लाया गया केम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उपयुक्त इलाज किया और रेफर भी किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं की जांच कर उनको दवाई दी और उनको बीमारियों से बचाव के बारे मे भी जागरूक किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की आशा सहयोगिन के द्वारा लोगो को लाकर वैक्सीन लगवाया इस मौके पर चिकित्सक द्वारा सभी बीमारियों का इलाज व chc की टीम व आशा सहयोगिनी के द्वारा  कोविशील्ड व कोवेक्सिन के टीके भी लगवाए  गए ।यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफल रहा साथ ही सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा भी काफी सराहनीय सहयोग रहा।

36
18070 views
  
16 shares