logo

मानसी गंगा में प्रदूषण का संज्ञान लेने पहुंचे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी

गोवर्धन (मथुरा)।अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के कार्यालय आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति में उल्लखित तथ्यों के दृष्टिगत श्री गोवर्धन मानसी गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की अद्यतन स्थिति की जांच  गठित समिति द्वारा स्थलीय जांच की गई। जांच में सहयोग के लिए नगर पंचायत गोवर्धन कर्मचारियों सहित लेखपाल उपस्थित रहे।

टीम ने आकर सबसे पहले मानसी गंगा का निरीक्षण किया और पानी के सैम्पल लिए। स्थानीय नागरिकों से बात कर सीवर लाइन व मानसी गंगा में प्रदूषण का कारण बन रहे कारकों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद एसटीपी प्लांट का जायजा लिया।

मुख्य अभियंता एचके कंचन ने बताया कि मानसी गंगा में लोगों की बड़ी आस्था है, जिसमें श्रद्धालु स्नान के साथ आचमन भी करते हैं, अतः पानी स्नान और आचमन अनुरूप शुद्ध होना चाहिए। मानसी गंगा प्रदूषण नियंत्रण के लिए जलविभाग द्वारा कार्यान्वित योजना को जनवरी 2012 में स्थानीय निकाय को सुपुर्दगी कर दिया था जिसके द्वारा समय समय पर जांच होना आवश्यक है।

सीवर लाइन की स्थिति को देखते हुए स्थानीय नागरिकों से बात की जिसमें क्षमता अनुरूप न होने की बात सामने आई है जिसकी जांच कराई जाएगी। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले फ्लड की पुराने रिकार्ड से तुलनात्मक जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

15
14646 views
  
7 shares