logo

सेलाकुई में आये दिन लगता है जाम

 सेलाकुई  (देहरादून)।

औद्योगिक नगरी सेलाकुई में आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह नगर पंचायत सेलाकुई ,थाना सेलाकुई और व्यापार मंडल है।

आपको बता दें नेशनल हाईवे पर लगातार दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर सामान रखकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हाईवे के किनारे सब्जियों की ठेलियों से आये दिन जाम लग रहा है। जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस के साथ नगर पंचायत सेलाकुई और व्यापार मंडल कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। बल्कि उल्टा इनको पनाह देने का काम कर रहे हैं।

कुछ दुकानदारों के द्वारा अपने निजी लाभ के लिए अपने दुकान के बाहार किसी बाहरी व्यक्तियों को सब्जियां बेचने के लिए फुटपाथ पर बैठाने का काम कर रहे हैं। नगर पंचायत सेलाकुई हाथ पर हाथ धरे बैठा है अभी तक इनके द्वारा किसी भी तरह की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस अतिक्रमण करने पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इन सब की वजह से आम राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का काम स्थानीय पुलिस की अहम भूमिका होनी चाहिये। मगर सेलाकुई में ट्रैफिक व्यवस्था दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।

5
14645 views
  
1 shares