logo

बच्चो को घर में शिक्षा देने हेतु प्राथमिक शाला भैंसमुंडी में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

कुरूद(धमतरी)। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भैंसमुंडी , संकुल केंद्र गुदगुदा विकासखंड कुरूद में अंगना म शिक्षा के अंतर्गत माताओ के उन्मुखीकरण कार्यक्रम ग्राम की माताओं और बच्चों के बीच संपन्न हुआ। जिसमे मास्टर ट्रेनर शिप्रा कन्नौज द्वारा बच्चो को गतिविधि के माध्यम से अंक अक्षर एवम संख्या ज्ञान की अवधारणा को समझाने हेतु विविध गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी गयी तथा संकुल समनव्यक ननकु राम कवर द्वारा निरीक्षण कर बच्चो को गतिविधि के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया।

कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी निधि द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया ,जिसमे उपस्थित सभी लोगो द्वारा सराहना की गई। माताओं से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानपाठक गोविंद साहू , राजेंद्र साहू, रेखचन्द्र लोतरे ,कुमारी विनीता देशमुख, वेभवी, पल्लवी, अनुराधा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नर्मदा बाई, सहायिका श्रीमती हेमिन, रमैया, राही, मालती,अर्चना, कुंती, उषा, द्रौपदी, नुनकरण, उपस्थित थे।


कार्यक्रम के सम्बंध में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा राजेश पाण्डेय ने बताया कि विकासखण्ड कुरुद के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बच्चो को घर मे माताओं के द्वारा शिक्षा देने हेतु माताओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम अंगना म शिक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

148
14642 views
  
100 shares