logo

बृहस्पति फ़ाउंडेशन के माध्यम से उद्यान एवम् खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित


वाराणसी। बृहस्पति फ़ाउंडेशन के माध्यम से इंडियन इंग्लिश स्कूल कंदवाँ , वाराणसी में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर , स्वरोजगार व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 

संस्था के संस्थापक अमित प्रजापति का कहना है कि संस्था द्वारा विगत ३ साल से लोगों को भारत सरकार के योजनाओं को अंत्योदय अर्थात् अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाना है।कैम्प मे मुख्य अतिथि -राम आसरे प्रजापति ( ज़िला पंचायत सदस्य , वाराणसी) व  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से अधिकारी प्रोफ़े आर.सी अग्रवाल , सर नागेन्द्र सिंह रहे।

बृहस्पति फ़ाउंडेशन के सदस्य - विनोद कुमार,आलोक रंजन, रोहित सोनी,दिव्या जयसवाल, अंजलि तिवारी ,शिवा यादव,कृष्ण कांत दुबे, विश्वजीत प्रजापति, कुंज वर्मा, प्रशांत धवन, रितेश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

11
14654 views
  
15 shares