logo

पेमेंट का 20 फीसदी बच्चों पर खर्चा: स्कूली बच्चों के लिए बनाया स्टेशनरी बैंक

छोटी सरवन ब्लॉक की आड़ीभीत (राप्रा) स्कूल की सरकारी टीचर मासिक पेमेंट का 20 फीसदी उसी स्कूल के बच्चों पर खर्च करती हैं। महिला टीचर ने उनके स्कूल में अलग से स्टेशनरी बैंक भी बनाया है।

इस सुविधा वाला यह जिले का पहला स्कूल है, जहां अनाथ और गरीब बच्चों की स्टेशनरी की सुविधा है। शनिवार को भी महिला टीचर ने कटूंबी ग्राम पंचायत की 8 स्कूलों के 32 बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

इसके लिए ऐसे बच्चों का चयन किया, जो या तो अनाथ हैं या फिर जिनके पिता नहीं हैं।

6
14660 views