logo

टूटी सड़कों से ग्रामीण हो रहे परेशान, शिविर में शिकायत होने के डर से नहीं आए अधिकारी

बांसवाड़ा।  समाधान  शिविर में भाजपा के ज़िला परिषद सदस्य हकरु मईडा और भाजपा कार्यकर्ता ने तब विरोध किया, जब शिविर में कई विभागों के अधिकारी ही नहीं पहुंचे। ख़ास तौर पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के ग़ैर मौजूदगी पर आक्रोश जताया। गांव के लोग खराब सड़कों से परेशान है, अधिकारियों के पास जवाब देने को नहीं इसलिए शिविर में नहीं आए। ऐसा आरोप भाजपा नेता हकरू मईडा ने लगाया। मईडा ने तहसीलदार को भी कहा कि वो मौके पर अधिकारियों को बुलाया।

लेकिन तहसीलदार ने विभागीय अधिकारियों के सीएम दौरे में व्यस्तता बता कर टाल दिया गया। विवाद बढ़ते देख उप जिला प्रमुख विकास बामनिया ने मामले को शांत कराया और सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर बामनिया ने कहा कि व्यवस्था बिगाड़ने से अच्छा है कि विपक्ष के नेता जन कार्यों में सहयोग करें व जनता के काम सर्वोपरि है।

7
14655 views