logo

लोकसभा अध्यक्ष ने की जनसुनवाई, कंबल निधि अभियान का शुभारंभ,

बूंदी(कोटा) ।  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय प्रवास के दौरान  रविवार को कोटा कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की।

आज प्रातः 9 बजे  ही बिरला कोटा कैंप कार्यालय में पहुँच गऐ, जंहा पहले से ही अपनी समस्या के समाधान के लिए आमजन की भीड़ जमा थी। लोकसभा अध्यक्ष ने  सभी की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों से समाधान के लिए कहा।

  बिरला ने संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व सरकार की योजनाओं की समीक्षा की, लोकसभा अध्यक्ष ने बूंदी के पंडित बृजसुंदर  जिला    चिकित्सालय में जनसेवा कार्यो के तहत संचालित कंबल निधि अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर  बिरला ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी बडे़अस्पतालों में कंबल निधि अभियान शुरू किया जाएगा। जिससे बीमार व्यक्ति के साथ आने वाले परिजनों को सर्दी में परेशान नहीं होना पडे़।

इस मौके पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

19
14653 views
  
13 shares