logo

बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी से अधिकारी नदारद, आरटीआई एक्टिविस्ट मोहन पटेल ने की एसडीएम से शिकायत


कुरुद(धमतरी)। आरटीआई एक्टिविस्ट मोहन पटेल ग्राम चर्रा  निवासी विकासखंड कुरुद जिला धमतरी  जिन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मानसून वर्ष 2021 में तहसील कार्यालय कुरुद के अंतर्गत बाढ़ आपदा एवं नियंत्रण 1जून 2021 से 31अक्टूबर 2021 तक बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी कर्मचारी की सूची मांगी गई है जिसमें बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनोज पैकरा उपअभियंता व मोरध्वज ढीमर भृत्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड कुरूद के कर्मचारियों को आदेशित व चयनित बाढ़ नियंत्रण  कुरुद तहसील द्वारा किया गया था परंतु दोनों कर्मचारी बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण ड्यूटी से अनुपस्थित व नदारत रहकर गैर जिम्मेदारी तरीके से मनमर्जी रहते थे।

 इसके चलते बाढ़ नियंत्रण क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा हुआ जनजीवन की काफी नुकसान और प्रभावित हो सकता था, जो कि अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का कार्य किया गया है जो कि  अधिकारीयों के संरक्षण व मिलीभगत से किया गया है।

इसकी शिकायत जांच कर नियमानुसार अधिकारियों व दोषियों पर कार्रवाई करने हेतु  एसडीएम कुरुद से बाढ़ नियंत्रण उपस्थिति रजिस्टर एवं उनके विभागीय कार्यालय उपस्थिति रजिस्टर  दोनों के हस्ताक्षर बयान दर्ज कर हस्ताक्षर मिलान जांच करके व उनके कार्यालय के कर्मचारियों का बयान दर्ज कर दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही और निलंबित करने की मांग की गई है एवं इसकी शिकायत जिला कलेक्टर धमतरी व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से किया है।

0
14644 views