logo

किसान बिल वापस लेने पर बोले विपक्षी नेता


मथुरा। 14 महीने से अधिक चल रहे किसान बिल के विरोध में आंदोलन को केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल वापस लेने पर उत्तर प्रदेश विपक्ष के नेता प्रदीप चौधरी ने मीडिया के माध्यम से मोदी से कहीं अपने दिल की बात वही प्रदीप चौधरी द्वारा कहा गया अगर आपको यह किसान बिल वापस लेना था तो इतने किसानों को मरवा कर क्यों वापस लिया। इससे बेहतर होता कि आप यह किसान बिल पहले ही वापस ले लेते जिससे उन बेचारे किसानों की जान नहीं गई होती और किसान परिवारों के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी ब परिवार को चलाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

उन्होंने  कहा कि जब से किसान रोडो पर अपनी गर्मी बरसात एवं सर्दियों को काट रहा था जगह-जगह ट्रैक्टर रैली आंदोलन पुलिस की मार झेल रहे थे तब आपने इस किसान बिल कानून को क्यों नहीं वापस   अब आपको क्या लगता है कि यह कानून गलत है वही आंदोलनकारियों को केंद्र सरकार द्वारा खालिसानी पाकिस्तानी एवं तरह-तरह की संज्ञा दी गई अब मोदी सरकार द्वारा उन खालिसानी रूपी किसानों के सामने क्यों अपने घुटने टेक दिए गए।



बाईट। प्रदीप चौधरी समाजवादी नेता

62
14664 views
  
30 shares