logo

केशव नगरी में बारिश भी नही रोक पाई, स्नानार्थियो को हजारों श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान,

बूंदी। हाडौती के पुष्कर के नाम से विख्यात भगवान केशव की नगरी केशवराय पाटन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर हजारों श्रद्धालुओं ने चर्मण्यवती में स्नान कर भगवान केशव के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया, कार्तिक स्नान को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सजग रहा, प्रशासन के साथ ही नगर पालिका अध्य्क्ष कन्हैया कराड ,उपाध्यक्ष राजविंता गौचर, सहित अन्य नगर जनप्रतिनिधियों व समाज सेवीयों ने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कौर कसर नही छोडी कोरोना गाइडलाइन के चलते मेले की अनुमति नहीं थी, लेकिन दो साल बाद स्नानार्थियो को यह अवसर मिलने से नगरवासियों व आने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह रहा।

 समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह भंडारे का आयोजन कर स्नानार्थियो की अन्न व जलपान सेवा की।

मीडिया से जुड़े पत्रकार बंधुओ वरिष्ठ पत्रकार मुश्ताक भाई, सत्यनारायण पोकरा, महावीर राठौर, लोकेश शर्मा, रामलाल प्रजापत, मुकेश जैन, मुकेश जम्बूगौतम, सुनिल मेघवाल, व सोशलमीडिया से जुड़े एक्टीविस्टो ने भी स्नान के महात्म्य को जन जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई, उ पुलिस प्रशासन के अधिकारी नितिराज सिंह, थाना प्रभारी लोकेंद्र पालिवाल, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे, बाहर से श्रृद्धालु दो साल बाद स्नान व भगवान केशव के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे थे,।

42
14657 views
  
53 shares