logo

Chc केन्द्र बाँसखोह में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर का आयोजन


बाँसखोह ।कस्बे के chc केन्द्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्ड बस्सी के डॉ सौरभ आर्य के  निर्देशन  में chc केन्द्र बाँसखोह में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में बस्सी chc खण्ड के चिकित्सक नवीन जैन व  बाँसखोह chc के चिकित्सक प्रभारी डॉ कमलेश कुमार सैनी के द्वारा भी बीमारियों से बचाव के बारे मे जागरूक किया।

 इस मौके पर  डॉ निशा शर्मा व फिजिशियन मेडिसिन डॉ लेखराज शर्मा, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ भरत शर्मा व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ सरिता मीना , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आनंदीलाल सैनी ,आयुष चिकित्सक डॉ रमेश चंद शर्मा, नर्सिंगकर्मी निधि खोलिया  लेब टेक्नीशियन राकेश जाटव फार्मासिस्ट सौरभ मीना, एटीएस योगेश कुमार गर्ग ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल प्रसाद व आयुर्वेदिक चिकित्सक के द्वारा सभी मरीजों का इलाज किया ।
 इस मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य  कार्यक्रम के डॉ प्रेमप्रकाश शर्मा, डॉ दीपक शर्मा और डॉ ब्रजेश जैन द्वारा ब्लाक स्तर पर आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के फ्रीस्क्रीनिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत बस्सी क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के पीईईओ प्रधानाचार्य दो विज्ञान के अध्यापक ओर एक शारिरिक शिक्षक को चिन्हित बीमारियों के लक्षणों की पहचान का विस्तृत प्रक्षिक्षण दिया गया। जिसके तहत शिविर में सभी विद्यालयों में प्री स्क्रीनिंग की गई और चिन्हित बच्चों को केम्प में लाया गया। केम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उपयुक्त इलाज किया और रेफर भी किया इस दौरान करीब 300 छात्र छात्राओं की जांच कर उनको दवाई दी और उनको बीमारियों से बचाव के बारे मे भी जागरूक किया ।
 इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की आशा सहयोगिनी व बस्सी दूसरा दशक परियोजना के निदेशक सुनीता शर्मा की टीम के कार्मिक योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा भी लोगो को लाकर वैक्सीन लगवाया। इस मौके पर चिकित्सक द्वारा सभी बीमारियों का इलाज व chc की टीम व आशा सहयोगिनी व दूसरा दशक के कार्मिक योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा  कोविशील्ड व कोवेक्सिन के टीके भी लगवाए  गए। यह कार्यक्रम बिल्कुल सफल रहा इसी के साथ ही सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा भी काफी सहयोग रहा।

80
14667 views
1 comment  
98 shares
  • Pawan Sharma

    अतिसुन्दर।