logo

डोईवाला में यूकेडी का रोड नहीं तो वोट नहीं आंदोलन शुरू

डोईवाला(देहरादून)।  उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वे विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के नहीं बनने से नाराज हैं।

मंगलवार को उन्होंने मिस्सरवाला से रोड नहीं तो वोट नहीं आंदोलन शुरू किया।मंगलवार को यूकेडी कार्यकर्ता डोईवाला के मिस्सरवाला में पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों संग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत कई गांवों में आजादी के बाद से आज तक सड़कें नहीं पहुंच पाई हैं। बिजली और पानी की तो और भी अधिक दुर्दशा है।

मिस्सरवाला निवासी राहुल सिंह पंवार ने कहा कि सरकार सड़क के नाम पर उन्हें लंबे समय से टालती आ रही है। लक्ष्मी गैरोला ने कहा कि क्षेत्र में ग्रामीणों ने दर्जनों बिजली के पोल और पानी के लाइन खुद ही बिछाई हैं, सरकार ने उनका कोई भी काम नहीं किया है।

उन्होंने क्षेत्र में सड़कें नहीं बनने तक वोट नहीं देने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में सूरत सिंह नेगी, विशाल सिंह, मनोज उनियाल, अमित चमोला, हिमांशु राणा, करीना, सपना, दीपा, लीला राणा, विमला राणा, आशा काला, विजयलक्ष्मी राणा, उपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

16
14653 views
  
1 shares