logo

गोवर्धन सामुदायिक केंद्र सुविधाओं के नाम पर शून्य नजर आया

गोवर्धन। गोवर्धन एक बड़ा धार्मिक स्थल होने के कारण यहां देश के ही नहीं अपितु विदेश के श्रद्धालु भी गोवर्धन में दर्शन परिक्रमा एवं अपनी पूजा पाठ के लिए आते हैं मगर जब हम बात चिकित्सा विभाग की करें तो वह यहां पर शून्य नजर आता हुआ नजर आ रहा है।

हम आपको बता दें गोवर्धन सामुदायिक केंद्र से 200 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं जोकि गोवर्धन सामुदायिक केंद्र पर ही निर्भर रहते हैं मगर जब हम बात यहां की सुविधाओं की करें तो यहां कोई भी सुविधा ना होने के कारण वह हताश होकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए बेबस नजर आते हैं। हम आपको यह भी बता दें कि क्षेत्रीय विधायक कारिंदा सिंह द्वारा इस सामुदायिक केंद्र पर लगभग ₹1000000 की लागत से एक एक्स-रे मशीन लगवाई गई थी वह एक्स-रे मशीन आज सफेद हाथी साबित होती हुई नजर आ रही है। इन वीडियो को देखकर आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार यहां सामुदायिक केंद्र का संचालन हो रहा होगा।

एक्स रे मशीन के रूम पर लगे ताले अपने आप की सुविधाओं को बखूबी बयान करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सामुदायिक केंद्र मैं बनी मरीजों के लिए कैंटीन अपने आप को एक रेस्टोरेंट की कैंटीन साबित करते हुए नजर आ रही है जिसकी बोर्ड पर मरीजों के लिए चिप्स कुरकुरे समोसे कचोरी पेटीज इत्यादि आइटम का बोर्ड लगा हुआ है। वही कैंटीन के दरवाजे पर ताला भी लटका हुआ नजर आया है। जिससे कि आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि मरीज कहां होकर इस कैंटीन का फायदा उठाते होंगे अब देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान देते है या नहीं या फिर यहां पर यह सामुदायिक केंद्र यूं ही राम भरोसे चलता रहेगा।

48
14645 views
  
25 shares