logo

हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

धौलपुर। जिले के ग्राम पंचायत सखवारा के गाँव रमगढ़ा में बीते 12 नंबर को अवैध चम्बल बजरी खाली कर लौट रहे ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिसमे दोनो भाइयों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

घटना के बाद ग्रामीणों ने सखवारा मनिया सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया ।जाम की सूचना पाकर स्थानी पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी।

स्थानीय एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 3 घटे समझाइश के बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम खोला गया।

इस पर एडिशनल एसपी  ने  हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परिजनों को आश्बत किया। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसको लेकर कुशवाह समाज के लोगो जिला कलेक्टर ओर जिला पुलिस अधीक्षक को  मुख्यमंत्री के नाम  तीन सुत्रीय ज्ञापन दिया।

इसमे मृतक परिवार को उचित न्याय मिलने ओर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कर सजा दी जाए ओर सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाए। ओर परिवार के 1 लालन पालन हेतु परिवार के एक  सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए।

चम्बल बजरी के अवैध खनन पर रोक लगाई जाए जिससे आगे ऐसे घटना न हो ।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा,एबीवीपी जिला संयोजक नितिन कुशवाह , सरपंच प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह,कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष वीके कुशवाह,छात्रसंघ अध्यक्ष केदार सिंह ,राजु कुशवाह , सत्यप्रकाश , नेमीचंद ,देवेश,धर्म बीर  अशोक सहित समाज के नागरिक उपस्थित रहे।

0
14668 views