logo

आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के अड्डों का कर रहा सफाया


हरदोई । आबकारी विभाग इन दिनों रोबोटिक पद्धति पर कार्य कर रहा है, यह हरदोई के आबकारी मुखिया रविशंकर के कुशन निर्देशन व नेतृत्व का ही नतीजा है कि हरदोई में आबकारी विभाग की टीमें लगातार किसी रोबोटिक टीमों की मानिंद अवैध शराब के अड्डों का रात दिन एक कर सफाया करने में जुटी हुई है।

रात दिन ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाने के बावजूद टीम के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के माथे पर कोई शिकन तक नज़र नहीं आ रही, आपको बता दें कि सोमवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 राम अवध सरोज, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा थाना कछौना के ग्राम समसापुर, कलोली एवम बालामऊ बाड़ मे आबकारी एवं संबंधित थाना पुलिस की टीमों के साथ ताबड़तोड़ दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश दौरान तलाशी मे लगभग 25 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 70 किलोग्राम लहन बरामद हुई, शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 4 व्यक्तियो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किये गए। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के अनुसार अवैध शराब के संभावित अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी युद्धस्तर पर लगातार जारी रहेगी। खबर लिखे जाने तक हरदोई- शाहजहाँपुर  मार्ग पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के दृष्टिगत आबकारी टीमों के द्वारा संदिग्ध वाहनों व ढाबों की चेकिंग की जा रही थी।

7
14644 views