logo

राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

धौलपुर। 65 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 17 एवम 19 वर्षीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आरएसी मैदान पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह के मुख्यातिथ्य में हुआ।समारोह को सम्बोधित करते हुए सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि आज देश की बेटियाँ किसी से कम नही है।सभी क्षेत्रों में आज अपनी महती भूमिका निभा रही हैं।हम अपनी बेटियों को अच्छी परवरिश देकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे।

उन्होंने राज्य भर से आयी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग ने कहा कि समाज के सुंदर निर्माण के लिए बेटियों की शिक्षा पर विशेष महत्व देने की जरूरत है ।

प्रतियोगिता के संचालन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य भर से खेलने आयी बेटियों के लिए सुरक्षित आवास व्यवस्था ,भोजन एवम मैदान पर लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर से 28 जिलों की टीमों की 619 बेटियाँ भाग ले रही है।

आज के उदघाटन मैच में 19 वर्ष में सीकर ने कोटा को 30 -15 अंको से एवम हनुमानगढ़ ने बारा को 26- 0 अंको से हराया।

17 वर्ष आयुवर्ग में हनुमानगढ़ ने बूंदी को 36 -0 अंको से हराया।प्रतियोगिता की संयोजिका प्रधानाचार्या रमन परमार ने पधारे अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए प्रतियोगिता की व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी दी।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द भानु ने समारोह में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बेटियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।इससे पूर्व बेटियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति , ओर शिक्षा पर नाटय के मंचन की सराहनीय प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।समारोह में पूर्व उप शिक्षा निदेशक गणेश कुमार धाकरे ,वीरेंद्र त्यागी ,जितेंद्र रजोरिया,रमाकांत शर्मा ,सुरेश गोस्वामी ,संजीव श्रीवास्तव,रतन सिंह लोधा,मातादीन शर्मा, गजेंद्र शर्मा ,पूर्णिमा शर्मा ,प्रारम्भिक शिक्षा के खेल प्रभारी चोब सिंह ,राकेश परमार ,अजय बघेल 
,मनोज शर्मा,रश्मि राव,ब्रजेन्द्र सिंह,अवधेश शर्मा ,सन्तोष राजपूत,अशोक मीणा ,रविमोहन त्रिवेदी ,अनिल मिश्रा,अशोक उपाध्याय हेमन्त परमार,कप्तान सिंह आदि उपस्थित थे ।

0
14665 views