logo

एसपी ने बैंकों और एटीएम बूथों की सुरक्षा का लिया जायजा

फ़तेहपुर । एसपी ने क्षेत्र में बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एसपी ने बैंक में सीसीटीवी कैमरे इमरजेंसी अलार्म बैंक के अंदर व बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का जायजा लिया।

बैंक अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे हर हाल में दुरुस्त रखने और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए। जिससे होने वाली किसी घटना को तत्काल रोका जा सके।

बैंकों और एटीएम के आसपास होने वाली घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमरकस ली सोमवार को सुबह 10 बजे के करीब एसपी राजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने शहर के एटीएम और प्रमुख बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने सभी बैंकों में इमरजेंसी अलार्म और सीसी टीवी कैमरे के संचालन के संबंध में जानकारी ली।

बैंकों के अंदर और बाहर संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछतांछ की। बैंक अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे अंदर और बाहर लगातार चालू रखना और किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए।

बैंकों के अंदर या बाहर किसी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा।

साथ ही बैंक के अंदर मौजूद खाता धारकों को साइबर अपराधियों से बचने के लिए किसी से ओटीपी नंबर व आईडी शेयर न करने की सलाह दी। जिससे होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इस दौरान शहर के सिविल लाइंस स्थित पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक और एटीएम बूथों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए, पुलिस गश्त भी क्षेत्र में बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के और भी प्रमुख बैंकों के बाहर कोतवाली पुलिस को दिन में कई बार गस्त कर चेकिंग करने को कहा। जिससे संदिग्ध व्यक्ति वहां पर न पहुंचने पाए। बैंक में मौजूद ग्राहकों को भी संदिग्ध व्यक्तियों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति नजर आए। या बैंक शाखा के अंदर या बाहर मौजूद पाया जाए तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए। जिससे ऐसे व्यक्तियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

0
14644 views