logo

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर खेलकूद,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

वाराणसी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा महिला कल्याण विभाग वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में अमृत महोत्सव जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय बाल गृह बालक,राजकीय संप्रेक्षण गृह ,राजकीय पश्चात वर्ती देखरेख संगठन जैतपुरा ,डेयर संस्था ,होप होम ट्रस्ट ,रानी रामकुमारी वनिता विश्राम ,एस ओ एस बाल ग्राम ,कुटुंब बाल ग्राम ,बाल गृह शिशु एशियन सहयोगी संस्था बाबतपुर ,निर्मला शिशु भवन ,वन स्टॉप सेंटर  वाराणसी में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया तथा संस्था में बच्चो  के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता ,समूह नृत्य ,एकल नृत्य ,भाषण ,नींबू दौड़ ,गुब्बारा दौड़ ,नाटक व  विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई।

राजकीय बाल गृह बालक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर तथा विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक महिला कल्याण श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी के अतिरिक्त बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह ,बाल कल्याण समिति वाराणसी से स्नेहा उपाध्याय, प्रीति वर्मा ,अखिलेश कुमार, शीलचंद  किशोर कुजूर ,बाल संरक्षण सलाहकार राजकुमार पालीवाल उपस्थित रहे ,संस्था अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।आज नितिन कुमार श्रीवास्तव रामनगर निवासी  द्वारा संस्था के बच्चो को इलेक्ट्रिक ऑटो का उपहार बच्चो का दिया गया।

0
14662 views