logo

मनुष्य को सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए : राणा


कैराना (शामली)।  क्षेत्र के ऊंचागांव मैं स्थित मानव चेतना केंद्र आश्रम में चल रही कथा में पहुचे कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने अपने विचार प्रकट किए।

उन्होंने कहा कि कथा सुनने भागवत व रामायण पढ़ने से कुछ नहीं होगा। हम सभी ने इनका मनन करना चाहिए और अपने मन मंदिर में इन विचारों को बसा लेना चाहिए। उसके बाद ही कथा सुनने का फायदा होगा।


     वही, कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मनुष्य को कभी झूठ नहीं बोल चहिये, सच के रास्ते पर चलना चाहिए। उसके बाद कोतवाली प्रभारी ने महाराज को अपने द्वारा लिखी गई प्रेरणादायक व आत्म कल्याण पुस्तक को भेंट की। इसके बाद आश्रम में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने कोतवाली प्रभारी का ताली बजाकर धन्यवाद अदा किया।

39
14664 views
  
36 shares