logo

पुलिस ने बदमाशों से नगदी समेत लाखों का सामान किया बरामद

फ़तेहपुर । पुलिस टीम पर हमला कर भाग रहे पांच शातिरों को अवैध असलहा, कारतूस, स्मैक व नगदी समेत लाखों रुपये के समान के साथ शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हत्थे चढ़े शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शहर के जयराम नगर मोहल्ला स्थित चौराहे से लगभग 400 मीटर दूर जंगल में दबिश दी। वहां चोरी की योजना बना रहे चार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने गोलू रैदास निवासी दलीपुर,थाना मलवां, बबलू निवासी भूरागढ़ थाना मटौंध, बक्सपुर निवासी रामू उर्फ बन्टा जिला बाँदा व शिवकुमार उर्फ शिवा निवासी किमिदियपुर कोतवाली सदर के रूप में अपनी पहचान बताई है। पूंछतांछ के दौरान शातिरों की निशानदेही पर शहर के देवगार्डन गढ़ीवा की निवासी राकेश कुमार की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार देशी तमंचा, कारतूस, स्मैक बिक्री कर एक लाख 83 हजार 900 रुपए नगद, 15 पुड़िया स्मैक, 7 नशे के इंजेक्शन, 15 निडिल, चोरी की आधा दर्जन हाथ घड़ी व नौ मोबाइल के साथ अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।

0
16472 views