logo

जनजातीय गौरव दिवस पर आगरा मालवा जिले से 54 बसों से भोपाल जाएंगे सहभागी

#जनजाति_गौरव_दिवस


जनजातीय महा-सम्मेलन में आगर-मालवा जिले से 54 बसों में जाएंगे सहभागी

भोपाल के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी से समन्वय कर सभास्थल पर बैठक व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करें 
-कलेक्टर श्री शर्मा 

कोई भी यात्री छूटे ना, वाहन प्रभारी पूरी सतर्कता रखें
कलेक्टर ने वर्चुअली मिटींग लेकर दिए निर्देश 

आगर-मालवा। जम्बूरी मैदान भोपाल में 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती ‘‘जनजाति गौरव दिवस’’ के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय महा-सम्मेलन होगा। जिसमें आगर-मालवा जिले से जनजाति वर्ग के नागरिक सहभागी बनेंगे। जिलें से सह-भागियों को 54 बसों से ले जाया जाएगा।

 
  कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने शनिवार को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, वाहन प्रभारियों की वर्चुअली मीटिंग लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनजातीय महा-सम्मेलन स्थल पर जिले से जाने वाले वाहनों की पार्किंग, नागरिकों की बैठक व्यवस्था भोपाल में नियुक्त प्रभारी अधिकारी से समन्वय करते हुए कर ली जाएं।

भोपाल में बसों  की पार्किंग एवं यात्रियों को जंबूरी मैदान तक ले जाकर समुचित स्थान पर बैठाने के लिए जिले से ब्लॉकवार प्रभारी अधिकारी बनाये गये हैं, जो भोपाल पहुँच चुके है।

उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन प्रभारी, भोपाल के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी संपर्क में रहें। जिले से भोपाल के लिए प्रस्थान करने के दौरान उन्हें पल-पल की लोकेशन की जानकारी दें।

वाहन पार्किंग स्थल पर पहुँचने के बाद सभास्थल पर यात्रियों को ले जाकर निर्धारित स्थान पर बैठाए तथा कार्यक्रम समापन उपरान्त सभी को कार्यक्रम स्थल से पार्किंग स्थल तक लाकर बसों में बैठाएं। कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं इसके लिए सभी वाहन प्रभारी पूरी सतर्कता रखें।

कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने से पहले यात्रियों की गिनती कर लें, साथ ही यात्रियों को अवगत कराएं कि कार्यक्रम के दौरान अपने साथियों को छोड़कर इधर-उधर न जाए। सभी वाहन प्रभारी अपने मोबाईल नम्बर तथा कंट्रोल रूम के नम्बर जिन यात्रियों के पास मोबाईल है, उन्हे भी उपलब्ध करा दें। वाहन प्रभारी यात्रियों को सुरक्षित लाने ले जाने के लिए जिम्मेदार होंगे। 

 कलेक्टर ने कहा सभी अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन करे। जिले से जाने वाली बसें जिले से प्रस्थान कर निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।


सभी बसों के सामने जनजातीय महा-सम्मेलन का बैनर व्यवस्थित लगाकर रखें तथा निर्धारित रूट से अपने गंतव्य को पहुंचे, किसी भी स्थिति में शॉर्टकट न अपनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन प्रभारी, नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी जनजातीय महा-सम्मेलन के लिए जारी परिचय-पत्र गले में पहनकर रखें। बसों में पेयजल की व्यवस्था रखें, यात्रियों को किसी भी स्थिति में परेशान न होना पड़े। उन्होंने बताया कि रास्ते में नाश्ता, भोजन की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए रहेगी, इसके लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सभी बसों में मेडीकल कीट, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था के निर्देश दिए। 
बैठक में बताया कि जिले से बस क्रमांक 1-14 सुसनेर विकास खण्ड, 15-29 बड़ौद, 30-39 नलखेड़ा तथा 40-54 आगर विकास खण्ड के लिए निर्धारित है, जो नियत समय एवं स्थानों पर उपस्थित होकर जिले यात्रियों को लेकर भोपाल के लिए रवाना होगी। 
सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित 
कलेक्टर ने कहा कि जनजातीय महा-सम्मेलन को लेकर जिले में 13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292113 है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। महा-सम्मेलन से संबंधित अधिकारी जानकारियों का आदान-प्रदान कंट्रोल रूम से भी कर सकते है। सभी अधिकारी अपने पास कंट्रोल रूम के नम्बर सुनिश्चित कर लें। 
  बैठक में सीईओ जिला पंचायत डी एस रणदा, एडीएम अशफाक अली, एएसपी एनएस सिसौदिया, एसडीएम द्वय सहित नियुक्त प्रभारी अधिकारी, सीईओ जनपद, सीएमओ व बस प्रभारी उपस्थित रहे

24
14685 views
  
9 shares