logo

इलाज में लापरवाही बरतने से अधेड़ की मौत पर हंगामा

फ़तेहपुर । इलाज में लापरवाही बरतने से शुक्रवार को एक अधेड़ की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया।

अचानक भीड़ एकत्र होने से भगदड़ मच गई। मृतक के परिजनों ने मामले में नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के नक्सारा गांव निवासी ज्ञान सिंह की पांच दिन पूर्व अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे खागा कस्बे के जीटी रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि चार दिन चले इलाज के बाद जब मरीज को आराम न हुआ तो गुरुवार शाम उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों आनन फानन मरीज को स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देख परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरतने की बात परिजनों को बताते हुए मरीज का इलाज शुरू किया। लेकिन देर रात ज्ञानसिंह की मौत हो गई। इससे खफा परिजन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों के साथ शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे गए। इसकी भनक लगते ही अस्पताल संचालक ताला बंद कर फरार हो गया। इधर, अस्पताल बंद होने पर परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। यह देख कोतवाली में आसपास मौजूद लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ खागा जीडी मिश्र ने नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों के साथ मौजूद ग्रामीण शांत हुए।

0
14646 views