logo

स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला: 12वीं की मेरिट लिस्ट में इस बार 19,926 मेधावी

कुल्लू। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी की गई इस मेरिट लिस्ट में 75 फीसदी तक अंक हासिल करने वालों में इस बार 19,926 मेधावियों ने अपनी जगह बनाई है।

मेरिट लिस्ट में पिछले वर्ष के मुकाबले 1329 मेधावी अधिक है। बोर्ड की ओर से जारी की गई मेरिट लिस्ट में 500 में से 500 अंक हासिल करने वालों में कुल्लू के पुष्पेंद्र पहले नंबर पर हैं, जबकि 500 में से दो मेधावियों ने 499-499 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है, जिसमें साक्षी आनंद और हर्षित ठाकुर शामिल हैं। वहीं 498 अंक पांच मेधावियों ने हासिल किए हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में इस बार 19,926 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। इस वर्ष मेरिट सूची में पिछले वर्ष के मुकाबले 1329 विद्यार्थी अधिक आए हैं।

पिछले वर्ष बोर्ड की ओर से निकाली गई मेरिट लिस्ट में 18,597 विद्यार्थियों ने 75 फीसदी अंक हासिल करने वाले मेधावियों में जगह बनाई थी। इस बार इस संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

0
14662 views