logo

ठेकेदार की लापरवाही से टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर ग्रामीण

श्रीगंगानगर।   मण्डी 365 हैड ग्रामपंचायत 2 के एल डी के  गाँव 1 बीडी मे वाटरवर्क्स की पुरानी पेयजल पाईप की जगह नई पाईपलाईन डालने का काम पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा पाईपलाईन जमीन मे डालकर छोड़ दी गई है और उसमे पेयजल आपूर्ति के लिए उसका कनेक्शन नहीं किया गया है।

इस वजह से पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी और आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इस गाँव मे बड़ी संख्या में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं उनके लिए एक समस्या ये भी है की वो टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था करे या दिहाड़ी जाये उनके एक दिन की दिहाड़ी मे तो एक टैंकर पीने का पानी भी नहीं आता।

एक टैंकर पानी के लिए400 रुपये लगते हैं गाँव के ही एक ग्रामीण ने बताया की पाईपलाईन जमीन में डाले हुए 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमानी करके पेयजल सप्लाई नहीं किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार पेयजल के लिए हर घर नल योजना के लिए इतना बड़ा बजट लगा रही है दूसरी और इन योजनाओं का ऐसा हाल है ग्रामीणों ने कहाँ है प्रशासन जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू करवाये

0
14672 views