logo

लगभग15 साल बाद मिला न्याय, भू माफिया से थी दो बहनें पीड़ित

वाराणसी। फूलपुर निवासी दो बहनें पावित्री देवी और ज्ञांति देवी जिन्हें उनके स्वर्गीय पिता के वसीयत के द्वारा पैत्रिक सम्पत्ति प्राप्त थी उसे उनके ही सगी बहन अरुणा देवी और उनके पति ओम प्रकाश ने कब्जा कर लिया था जिससे पीड़ित बहनें दाने दाने के लिए मोहताज गई थीं ,उन्हीं के गांव वालों का कहना है कि लगभग 2002 में उनके पिता के मृत्यु से पहले 1997 में उन्होंने अपनी अंतिम  वसीयत की थी लेकिन उनके मृत्यु के बाद उनके छोटी बेटी अरुणा देवी ने उस वसीयत को दबा दिया और सारी संपत्ति अपनी मां के नाम वारासत करा दिया और  अपनी मां से एक तिहाई से भी ज्यादा संपत्ति अपने नाम बक्शीश करा लिया  और अपनी दोनों बड़ी बहनों को दाने-दाने के लिए मोहताज कर दिया, जिससे दोनों बहनों का जीवन बहुत कष्ट भरा हो गया  लेकिन अब जाकर वही 1997 की वसीयत फिर से लागू हुई और दोनों बहनों को न्याय मिला और उनकी जमीन उन्हें वापस मिली पीड़ित बहनों का न्यायालय से एक ही गुहार है एक ही गुहार है कि इतने दिनों से उनकी जमीन को कब्जा करके धन उगाही करने वालों से उन्हें हर्जाना प्राप्त हो और ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए 
जिससे आने वाले समय में कोई भी किसी दूसरे की संपत्ति पर अपना हक ना जता  सके

49
14662 views
  
45 shares