logo

आजीवन कारावास की सजा काट रही महिला कैदी रिहा

फ़तेहपुर । राज्यपाल ने दया याचिका पर जिले की एक महिला कैदी को आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर दिया है। यह महिला 30 जुलाई 1979 को हत्या कर शव को छुपाने के मामले में जिला कारागार में सजा काट रही थी। महिला को जिला कारागार  से रिहा कर दिया गया है।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव निवासी फुलिया देवी (75) को हत्या कर शव छुपाने समेत अन्य धाराओं में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। महिला 19 फरवरी 2010 से जिला कारागार  में सजा काट रही थी। जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रही महिला की रिहाई के लिए इनके परिवार के सदस्यों ने राज्यपाल के पास दया याचिका लगाई थी।

डीएम व एसपी की रिपोर्ट सहित अन्य बिदुओं का अध्ययन करने के बाद राज्यपाल ने इन्हें आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर दिया। 50 हज़ार की जमानत राशि पर महिला को रिहा किया गया हैं। सोमवार को महिला जेल से रिहा होकर गांव पहुंची हैं। वह जेल में ग्यारह साल आठ माह 21 दिन सजा काटी हैं।

1
14666 views