logo

बीमारी से तंग आकर सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर

फ़तेहपुर । बीमारी से तंग आकर एक सिपाही ने मंगलवार की शाम जहर खा लिया। तबियत बिगड़ती देख स्टाफ के लोग उसे आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।

वाराणसी के चोला थाना क्षेत्र का रहने वाला अजय कुमार गौड़ फ़तेहपुर में सिपाही के पद पर तैनात था। जो वर्तमान में लाइन हाजिर था। पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में निवास कर रहा अजय कुमार गौड़ 2016 बैच का सिपाही है। जो 10 दिन पहले ही फ़तेहपुर पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन किया था।

बताया कि बीते छह सालों से सिपाही दमा (सांस) की बीमारी से ग्रसित था। जिससे परेशान होकर मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो यह देख मौजूद स्टाफ ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सिपाही को आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से हालत नाजुक देख डाक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सिपाही बीमारी से परेशान था। जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि एक सिपाही और एसआई को उसके साथ इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

0
14653 views