logo

*प्रेस – नोट*

*माननीय मुख्यमंत्री महोदय (उ0प्र) सरकार का दिनांक 10.11.2021 को जनपद मथुरा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था डायवर्जन / पार्किंग निम्न प्रकार है ।* 

*डायवर्जन योजना-*

1- छटीकरा वृन्दावन से राया को जाने वाले सभी वाहन वाया वाईपास गोकुल बैराज व लक्ष्मी नगर होते हुए जायेगें ।
2- मथुरा से राया को जाने वाले सभी वाहन वाया टैंक चौराहा लक्ष्मी नगर होते हुऐ जायेगें । 
3- कोसी से माट की तरफ जाने वाले सभी वाहन शेरगढ के रास्ते मांट जायेगें ।
4- गोकुल रेस्टोरेन्ट से कोई भी भारी वाहन मसानी चौराहे की तरफ नही जायेगा ।
5- शहर के सभी वाहन जो टटिया आश्रम को जायेगे वे सभी वाहन रंगजी मन्दिर से आगे नही जायेगें ।

*पार्किंग व्यवस्था-*

1- पानीगाँव की तरफ से आने वाली सभी बसें पानीगाँव तिराहे पर सवारियों को उतारनें के उपरान्त दारुख पार्किंग व मण्डी पार्किंग में पार्क की जायेगी ।
2- मथुरा की तरफ से आने वाली बसें कोतवाली वृन्दावन के पास व रंगजी मन्दिर की पार्किंग में पार्क की जायेगी ।
3- मथुरा से आने वाले चार पहिया वाहन शाही घाट रोड पर स्थित पार्किंग में पार्क किये जायेगें । 
4- मथुरा से आने वाले दो पहिया वाहन देवराह बाबा परिक्रमा मार्ग पर स्थित मैत्रीघर के पास बने रोड के माध्यम से धोबीघाट पार्किंग में पार्क किये जायेगें ।

0
14635 views