logo

थलवाड़ के छात्र जसपाल सिंह का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन से क्षैत्र में खुशी की लहर

थलवाड़ के छात्र जसपाल सिंह का राज्य स्तर पर चयन

वॉलीबॉल 19 वर्षीय मे हुआ चयन, अब जोधपुर में खेलेगा जसपाल

मोदरान। निकटवर्ती गांव थलवाड़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र जसपाल सिंह पुत्र शैतान सिंह ने 19 वर्षीय वॉलीबॉल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।  इसने थलवाड में आयोजित 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तर पर जगह बनाई। पिछले छह साल से विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नहीं- शारीरिक शिक्षक नहीं होने के बावजूद भी खिलाड़ी अपने हुनर दिखाने में पीछे नहीं रह रहे विद्यालय में पिछले छः साल से शारिरिक शिक्षक ही नहीं है।

कभी प्रति नियुक्त पर तो कभी पद खाली रहा इसके बावजूद प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह चारण ने स्वयं रुचि लेते हुए टीम को तैयार किया। इनका कहना जसपालसिंह में राज्य स्तर पर खेलने की क्षमता थी हमने उसे मार्गदर्शन किया और अपने इस खिलाडी से आशा करता हूं कि यह आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा लल्लू राम मीणा टीम प्रभारी राउमावि, थलवाड इस खिलाडी में राज्य स्तर पर खेलने की क्षमता थी और वहीं इसने करके दिखाया मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर विधालय व गाँव का नाम रोशन करे। जितेंद्र सिंह चारण प्रधानाचार्य राउमावि थलवाड *लगातार 12वां खिलाडी राज्य स्तर पर चयनित* शारीरिक शिक्षक नहीं होने के बावजूद भी प्रधानाचार्य,विधालय स्टाफ व पूर्व छात्र ताराराम बीपीएड धारी के प्रयास से पिछले कुछ सालों मे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थलवाड से एक के बाद एक कर 12 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ।

39
14667 views
  
204 shares