logo

अवैध असलहा और बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

फ़तेहपुर । आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी के निर्देशानुसार पर जिले की खखरेरु पुलिस ने सोमवार की सुबह गस्त के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है।

इनको एक अवैध बंदूक 312 बोर, चार  कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरु पुलिस सोमवार की सुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस थाना क्षेत्र के चन्दनमऊ गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के पास पहुंची तभी नदी किनारे खड़े एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियो ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से घेराबन्दी करते हुए दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस की पूंछतांछ के दौरान बालकुमार व शिवकुमार निवासी डढ़िया मजरे नसीरपुर थाना खखरेरु अपनी पहचान बताई है।

तलाशी के दौरान एक सिंगल बैरल अवैध असलहा 312 बोर, 4 जिंदा कारतूस के अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस के गिरफ्त में आये ये दोनों सगे भाई है जो शातिर किश्म के अपराधी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है, शातिरों का आपराधिक इतिहास होने की आशंका पर पुलिस पड़ोसी जनपदों में भी इनकी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।

1
14643 views