logo

यूरिया से भरे गोडाउन किसानों को यूरिया देने से इनकार करते दुकानदार

 बनखेड़ी (होशंगाबाद)। एक ओर जहां गेहूं की बुआई का समय नजदीक है, वही बनखेड़ी के रासायनिक खाद दुकान संचालकों की मनमानी से बनखेड़ी क्षेत्र के किसान खासे परेशान हैं। बनखेड़ी के रासायनिक खाद दुकान संचालन पहले भी मनमानी करते आये हैं और अभी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं,।आलम यह है कि किसानों को यूरिया के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

बनखेड़ी में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी किसानों को दुकानदारों द्वारा यूरिया देने से मना किया जा रहा है।, साथ ही यदि कोई किसान यूरिया के साथ एनपीके या सुपर खरीदेगा तब ही किसान को यूरिया दिया जाएगा अन्यथा किसान को यूरिया देने से रासायनिक खाद दुकान संचालक द्वारा मना किया जा रहा है, दुकानदारों का कहना है कि यदि किसान सुपर की दो वोरी या एन पी के की एक बोरी खरीदेगा तभी एक वोरी यूरिया मिलेगा अन्यथा नही। 265 रुपये की यूरिया की वोरी के लिए किसानों को खर्च करने होंगें 1515 रुपये यूरिया की बोरी की कीमत ₹265 है, वही एनपीके की बोरी की कीमत 1250 रुपए दुकानदारों के अनुसार यदि किसान एनपीके की एक बोरी लेगा तभी किसान को एक बोरी यूरिया दिया जाएगा इसका मतलब किसान को ₹265 की यूरिया की बोरी के लिए 1250 रुपए की एनपीके की बोरी खरीदना पड़ेगा तब जाकर एक बोरी यूरिया उपलब्ध होगा, जिस प्रकार बनखेड़ी के रासायनिक खाद दुकान संचालकों द्वारा किसानों के साथ खुली लूट की जा रही है, इस पर न तो प्रशासन कुछ बोल रहा और ना ही किसानों के हितेषी सत्ताधारी पार्टी के नेता? डी ए पी की अनुउपलब्धता किसानों के लिए बनी परेशानी इस वक्त सबसे ज्यादा किसान परेशान डीएपी की अनुउपलब्धता के कारण देखे जा सकते हैं, दुकानदार डीएपी के बदले एनपीके थमा रहे हैं, सत्ताधारी पार्टी को किसान हितेषी सरकार बताने लगातार प्रयास जारी है, डीएपी के लिए भटकता का किसान इसकी गवाही दे सकता है कि सरकार किसान हित के लिए कितनी प्रयासरत है। एम पी एग्रो में यूरिया के लिए किसानों की लग रही लाइन किसानों को एमपी एग्रो में यूरिया उपलब्ध हो रहा है लेकिन वहां पर किसानों की लंबी लाइन देखी जा सकती है। इनका कहना है मध्य प्रदेश सरकार यूरिया डीएपी की पूर्ति करने में पूरी तरह विफल है, जिससे किसानों की सरकार कहा जाता है, मध्य प्रदेश से केंद्रीय कृषि मंत्री को किसानों ने वोट देकर दिल्ली पहुंचाया, इसके बाद भी मध्य प्रदेश के किसान यूरिया के लिए बहुत परेशान है। जितेन्द्र भार्गव किसान नेता यदि दुकानदार यूरिया के साथ एन पी के की अनिवार्यता कर रहे है, और किसी किसान द्वारा दुकानदार की शिकायत की जाती है तो निश्चित ही उस दुकानदार पर कार्यवाही की जाएगी। जे. आर. हेडाऊ कृषि उपसंचालक होशंगाबाद

53
17513 views