logo

सड़क किनारे खड़े किसान को बस ने कुचला, मौत

फ़तेहपुर । सड़क किनारे खड़े किसान को शानिवर की सुबह रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस चालक को हिरासत में लेकर बस को पुलिस ने थाने में खड़ा कराया है।

जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिरहार गांव निवासी 45 वर्षीय लल्लू प्रजापति गांव में खेती किसानी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वह सुबह घर से फ़तेहपुर शहर जाने के लिए गांव में ही चंदापुर से कानपुर जानेवाली रोडवेज बस का सड़क किनारे इंतज़ार कर रहा था। सुबह 8 बजे के करीब बस के गांव पहुंचते ही सवारियां चढ़ने लगी।

इसी बीच सड़क किनारे खड़े किसान लल्लू को बस ने टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा और बस का पहिया किसान को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में मौके पर ही किसान की कुचलकर मौत हो गई।

आसपास मौजूद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि, बस दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है।

उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि चालक को हिरासत में लेकर बस को थाने में खड़ा करा कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

2
14643 views