logo

बैंक अधिकारी पानीपत से लापता, PG में रहता था दिल्ली निवासी

दिल्ली निवासी एक निजी बैंक का अकाउंट रिलेशनशिप मैनेजर हरियाणा के पानीपत से लापता हो गया है। मैनेजर पानीपत में सनौली रोड स्थित पीजी में रहता था। उसके दोनों सिम भी कमरे पर ही मिले हैं। इकलौते बेटे के लापता होने के बाद से परिवार चिंतित है।

मैनेजर के पिता ने चांदनी बाग थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मैनेजर की तलाश कर रही है। दिल्ली के रोहिनी निवासी शिव कुमार बंसल ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक स्टील की कंपनी में जॉब करते हैं।

उनका 30 वर्षीय बेटा उत्कर्ष बंसल फरवरी 2020 से पानीपत स्थित HDFC बैंक में करंट अकाउंट रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात था और सनौली रोड स्थित रिषी कॉलोनी में पीजी में रहता था। शिव कुमार बंसल ने बताया कि उन्होंने 27 अक्टूबर को बेटे को सोशल मीडिया पर मैसेज किया। जवाब न मिलने पर कॉल किया, लेकिन बेटे ने कॉल रिसीव नहीं किया।

इसके बाद पिता ने बेटे के बैंक में फोन करके जानकारी ली तो पता चला कि वह दो दिनों से बैंक नहीं आया है। तब वह पानीपत पहुंचे। पीजी में गए तो कमरे में कुछ कपड़े नहीं मिले। लेकिन उसके दोनों मोबाइल सिम कमरे में ही थे। पीजी के मैनेजर ने बताया कि उत्कर्ष 27 अक्टूबर की सुबह ही कुछ सामान लेकर पीजी से निकला है। शिव कुमार ने बताया कि उनका बेटा उत्कर्ष 24 और 25 अक्टूबर को उनके पास दिल्ली में ही था। 25 अक्टूबर को वह पानीपत आया, लेकिन दो दिन बैंक नहीं गया। बैंक में बोला कि उसके परिवार में किसी की मौत हो गई है। घर पर रहने के दौरान उत्कर्ष ने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। उत्कर्ष दो बहनों का इकलौता भाई है। अब परिजन लापता बेटे को लेकर चिंतित हैं।

6
14666 views