logo

बगैर लाइसेंस के साहूकारी का गोरखधंधा जोरो पर

विकासनगर (देहरादून)। सरकार कालेधन से निपटने के लिए कितनी ही कोशिश कर ले लेकिन ऐसे कई तरीके हैं जिससे काले धन को आसानी से सफेद किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा।।

तहसील विकासनगर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बगैर लाइसेंस के साहूकारी करने का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है। जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनमाना ब्याज वसूला जा रहा है। सूद खोरो द्वारा गरीबों और किसानों का शोषण किया जा रहा है ,इस दिशा में प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करने से खुदखोरो के हौसले बुलंद है।।

तहसील विकासनगर क्षेत्र के धर्मावाला, शाहपुर ,कल्याणपुर जूडली और आदुवाला सहित पूरे पछवादून क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आकर के साहूकारों ने हर महा लाखों रुपए का कैश मे लेनदेन कर रहे हैं ,जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के किसान मजदूर सालों से कर्ज में दबे जा रहे हैं।

इससे सरकार को तो लाखों रुपए का नुकसान हो ही रहा है वही बैंकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और साहूकार चांदी कूट रहे हैं आखिर कब तक चलेगा खुदखोरी का यह गोरखधंधा कब तक गरीब मजदूर किसान साहूकारों के कर्ज में दबकर आत्महत्या करते रहेंगे।।

80
14650 views
  
117 shares