logo

पुलिस विभाग में एसपी की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, हड़कंप

फ़तेहपुर । यूपी के फ़तेहपुर जिले में पुलिसकर्मियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ने की है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

वहीं एसपी ने जिले के सभी सीओ से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर 2021 को जिले से वीवीआईपी ड्यूटी में 17 एसआई, 23 हेड कांस्टेबल व 74 कांस्टेबल सहित 114 पुलिसकर्मियों को वाराणसी भेजा गया था। उन्होंने बताया कि 31 घंटे बीत जाने के बाद वापस न आने पर इन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि इन सभी पुलिस कर्मियों को संबंधित थाना प्रभारियों ने समय से वापस न आने पर गैर हाजिर नही किया। उन्होंने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों की जांच जिले के पांचों सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों को सौपते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

0
16620 views