logo

पिछड़ा वर्ग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में मेरठ अव्वल: हीरा ठाकुर

मेरठ। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर जी ने आज जनपद का दौरा कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की तथा सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता की। हीरा ठाकुर जी ने कहा कि मेरठ पिछड़ा वर्ग से संबंधित योजनाओ के क्रियान्वयन में अव्वल है।

उन्होंने कहा कि मेरठ में पुलिस व शिक्षा विभाग में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की समीक्षा में आरक्षण की स्थिति ठीक मिली। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग किसानों को बरगला रहे है, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिचैलिया प्रथा खत्म की। उन्होंने कहा कि अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिचैलिया प्रथा खत्म की।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ का पिछड़ा वर्ग विभाग सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे लड़की की शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, निःशुल्क ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स व छात्रावास आदि के क्रियान्वयन में अव्वल है। उन्होने कहा कि मेरठ पिछडे वर्ग से संबंधित कार्यों में सरकार, मा0 मुख्यमंत्री जी व आयोग की मंशा में खरे उतरे है।

उन्होने कहा कि सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन व्यवस्था प्रारंभ की जिससे छात्र-छात्राओं को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बच्चों से फार्म भरवाया जाता था तथा वह छात्रवृत्ति पाने के लिए इधर-उधर भटकते थे और उनकी परीक्षा भी हो जाती थी। तब तक भी उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने आनलाईन व्यवस्था कर छात्र-छात्राओ को सुविधा प्रदान की है। उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, निःशुल्क राशन, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया व उनका जीवन सुलभ बनाया।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लडाई में सफलता मिली। कोरोना वैक्सीन बनायी गयी विपक्ष ने उसका भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने किसानों के लिए कार्य नहीं किये जबकि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेकों कार्य किये जिसका सीधा लाभ किसानो को मिला है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग किसानों को बरगला रहे हैं यह ठीक नहीं है। इस अवसर पर उप निदेशक पिछड़ा वर्ग सरस श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

3
14677 views