logo

डिस्कस थ्रो के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्यांग दम्पति का किया सम्मान

 श्रीगंगानगर। रावला मंडी स्थानीय कुम्हार धर्मशाला मे मंगलवार को राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी दम्पति को रामकुमार गोमती टाक ने शाँल ,माला पहनाकर कर सम्मान किया और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आर्थिक सहयोग किया गया।

  इरादे यदि हो बुलंद तो मुश्किल कुछ भी नहीं। ऐसे ही इरादों वाले छोटे कद के दंपति से मिलिए श्रीगंगानगर जिले के बीरमाना गाँव मे एक साधारण परिवार का लड़का साढे तीन फिट छोटा सा कद स्कूल में सहपाठियों का छोटे कद पर हंसना, मजाक करना फिर भी दिल मे एक जज्बा जिदंगी मे कुछ करके दिखाना और छोटे कद पर हंसने वालों को अपनी प्रतिभा से जवाब देना। ,उन्होंने बताया कि गांव मे डिस्कस थ्रो के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने अपने खेत मे जाकर चार चार घण्टे डिस्कस थ्रो नहीं होने के कारण ईटों से प्रैक्टिस की थी और फिर जिला स्तरीय गोल्ड मैडल जीतकर लाया और फिर और मेहनत की। आज दंपति ने गोल्ड,और सिल्वर मिलाकर17 मेडल अपने नाम कर लिये।

उन्होंने बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता नहीं मिल रही है। अगर उन्हें सहायता मिले तो देख के लिए अंतरराष्ट्रीय मेडल लाकर विश्व मे देश का नाम रोशन कर सकते है। इस कार्यक्रम मे कुम्हार समाज रावला द्वारा उन्हें 22 हजार रुपये सहयोग किया गया।

इस अवसर पर सुभाष निम्बीवाल 365 हैड,सुभाष प्रजापति, रामकुमार टाक,गोमती टाक,औमप्रकाश रतिवाल, काशी राम, रतिराम, मोहनलाल,किशन लाल,चन्द्र मोहन,विधाधर जांगिड़ सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे। शिशुपाल लिबा ने सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

1
16648 views